जयपुर : सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 को रद्द अथवा नहीं करने पर मंत्रियों की कमेटी ने समीक्षा का काम पूरा कर लिया है। कमेटी शुक्रवार को सीएम को रिपोर्ट सौंपेगी। मंत्रियों की कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार इसे रद्द करने या नहीं करने पर फैसला करेगी। 13 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में फैसला ले लिया जाएगा।
मंत्रियों की कमेटी की गुरुवार शाम हुई बैठक में एसओजी, गृह विभाग, महाधिवक्ता (एजी), राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के प्रतिनिधियों से भर्ती को लेकर राय पूछी गई। सबने भर्ती को रद्द करने और नहीं करने पर अलग-अलग राय दी है। एसआई भर्ती में कमेटी ने भारी गड़बड़ी की बात मानी है। पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में कई ट्रेनी एसआई जेल में हैं। अब भी कई ट्रेनी एसआई रडार पर हैं।
भर्ती रद्द करने पर एक राय नहीं विभाग
एक बड़ा तबका इस भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहा है। सबसे बड़ी पसोपेश यही है कि यदि सरकार भर्ती रद्द करने का फैसला करती है तो खुद की मेहनत से सिलेक्ट होने वाले ट्रेनी एसआई का क्या होगा? भविष्य में कानूनी पचड़े हुए और सरकार के आदेश के खिलाफ कोर्ट में कोई याचिका दायर होती है तो क्या लाइन ऑफ एक्शन होगा। कमेटी ने इन बिंदुओं को लेकर भी विचार विमर्श किया है।
बैठक के बाद कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा- हमने गृह विभाग और SOG के अफसरों से फैक्ट लेने का काम पूरा कर लिया है। हमने आरपीएससी, लॉ डिपार्टमेंट, एजी से ऑपिनियन ले लिया है। सबकी अलग-अलग राय आई है।
रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय सरकार करेगी
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- हमने भर्ती निरस्त करने के गुण-अवगुणों को लेकर आज की बैठक में विचार विमर्श कर लिया है। अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेने का काम पूरा कर लिया है। अब हम मंत्रियों की आपसी एक-दो बैठक करके रिपोर्ट दे देंगे, जिस पर अंतिम निर्णय सरकार को ही करना है। अब कमेटी के सारे मंत्री आपसी मंत्रणा करके और एक राय होने के बाद सरकार को जल्द रिपोर्ट दे देंगे। जिस पर सरकार की ओर से फैसला किया जाएगा।
6 मंत्रियों की कमेटी बनाई थी
SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने या नहीं करने पर फैसले के लिए पिछले दिनों कानून मंत्री जोगाराम पटेल के संयोजन में 6 मंत्रियों की कमेटी बनाई थी। कैबिनेट सब कमेटी में पटेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार को मेंबर बनाया गया था।
दरअसल, 2021 की भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी। बड़ी तादाद में ट्रेनी एसआई को एसओजी ने नकल करने, डमी कैंडिडेट बैठाने और फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। किरोड़ी लाल मीणा ने भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री के एसीएस से मिलकर एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। कई अभ्यर्थी भी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।