खेतड़ी में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बने योगेंद्र सैनी का सम्मान:परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी किया सम्मानित
खेतड़ी में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बने योगेंद्र सैनी का सम्मान:परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी किया सम्मानित

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के वार्ड 21 में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रवणदत नारनौलिया और अध्यक्ष पार्षद लीलाधर सैनी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेतड़ी के योगेंद्र सैनी को चेन्नई में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने पर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नारनौलिया ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दे रही हैं। वे सेना और पुलिस में अधिकारी बनकर देश की सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज को बेटा-बेटी के भेदभाव को मिटाना चाहिए। पहले पुराने विचारों के कारण बेटियों को पूर्ण आजादी नहीं मिलती थी। अब बेटियां हर क्षेत्र में अपना कौशल दिखा रही हैं। उन्होंने युवाओं से करियर के लिए मेहनत करने और भविष्य को बेहतर बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र सोनगरा, बसंत लाल सैनी, सुनील सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।