श्रीमाधोपुर में पंचावाली रेलवे अंडरपास में जलभराव:पानी निकासी की मांग पर लोगों ने किया प्रदर्शन, डेढ़ घंटे लगाया जाम; एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
श्रीमाधोपुर में पंचावाली रेलवे अंडरपास में जलभराव:पानी निकासी की मांग पर लोगों ने किया प्रदर्शन, डेढ़ घंटे लगाया जाम; एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के पंचावाली फाटक पर अंडरपास में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे व प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए आरयूबी (214बी) तो बनवा दिया, लेकिन पानी की निकासी का पुख्ता प्रबंध नहीं है। अंडरपास से पानी निकासी का स्थाई समाधान करने की मांग को लेकर लोगों ने सोमवार सुबह 10:30 बजे जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम और प्रदर्शन करीब डेढ़ घंटे तक चला। इसके बाद एसडीएम अनिल कुमार को ज्ञापन देकर स्थाई समाधान की मांग की।

रेलवे लाइन के पूर्वी दिशा में बसी कॉलोनियों, नांगल-भीम और अन्य गांवों के लिए जाने वाले रास्ते पर बनाए गए इस अंडरपास में बरसाती पानी भरने से हजारों लोगों का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट जाता है। यहां पर पानी निकालने के लिए पंप सेट है, लेकिन पानी भरने के बाद 6 से 8 घंटे तक भी पानी खाली नहीं हो पाता। बारिश के दिनों में अक्सर आधा फीट पानी इसमें भरा रहने से लोगों को अंडरपास से गुजरने में परेशानी होती है।

वार्ड 10 पार्षद मंजू देवी वाल्मीकी, विजेन्द्र नायनका जोशी, महेन्द्र जोशी, दिलीप सिंह शेखावत समेत कई लोगों ने बताया कि अंडरपास के पूर्वी दिशा में बिजली विभाग, डाकघर, बीएसएनएल ऑफिस, स्कूल, निजी कॉलेज एवं ग्रामीण इलाके जुड़े है। जब भी बारिश होती है तो इस अंडरपास में काफी मात्रा में जलभराव हो जाता है। दोनों तरफ से वाहनों और राहगीरों को परेशान होना पड़ता है। कुछ दिनों पहले पानी भराव के चलते रेलवे लाइन क्रॉस करने के चक्कर में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।
अंडरपास में रोशनी की व्यवस्था भी नहीं है। रेलवे अंडरपास से बारिश के पानी के निकास का पुख्ता इंतजाम, अंडरपास की सतह को समतल करने और रोशनी की व्यवस्था के लिए रेलवे, उपखंड अधिकारी और नगरपालिका को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।