जालोर : जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी की पैगंबर को लेकर की गई टिप्पणी पर जालोर में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मीम व मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्ट्रेट में एडीएम को ज्ञापन देकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
मीम सेना के शकुर राणा ने बताया- 29 सितंबर को डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद द्वारा एक सभा में दो समुदायों में विद्वेष फैलाने और दंगा भडकाने के उद्देश्य से अमर्यादित व आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इसके कारण लोगों में भारी आकोश है।
उन्होंने कहा- इस घटना के विरोध में जालोर मुस्लिम समाज व मीम सेना के लोग जालोर के सोनगरा बालोद्यान में एकत्रित हुए और संत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां संत का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम एडीएम उदयभानू को ज्ञापन देकर संत के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान साहिल, असलम, शाहबबास, मौलिक अली, लाल मोहम्मद, शहजाद अली, सुजल अली, सलीम शाह, मोहीन खान,अक्कुल मुराद व शारूक खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।