[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गहलोत बोले-सरकार को सर्कस मैं नहीं,बीजेपी के लोग बोल रहे:सीएम सर्वे करवाएं, पता लग जाएगा सरकार के बारे में लोग क्या-क्या कह रहे हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गहलोत बोले-सरकार को सर्कस मैं नहीं,बीजेपी के लोग बोल रहे:सीएम सर्वे करवाएं, पता लग जाएगा सरकार के बारे में लोग क्या-क्या कह रहे हैं

गहलोत बोले-सरकार को सर्कस मैं नहीं,बीजेपी के लोग बोल रहे:सीएम सर्वे करवाएं, पता लग जाएगा सरकार के बारे में लोग क्या-क्या कह रहे हैं

जयपुर : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सरकार को सर्कस मैं नहीं बीजेपी के लोग ही बता रहे हैं। सीएम अपनी सरकार को लेकर सर्वे करवा लें। जनता का मत पता लग जाएगा। मैंने तो अपनी भावना बताई थी, सरकार काम नहीं कर रही। सीएम जिस प्रकार दिल्ली से अप डाउन कर रहे हैं। इसका जनता में मैसेज ठीक नहीं गया है।

गहलोत ने कहा- आज गांव-गांव में चर्चा क्यों होती है? कांग्रेस सरकार की हमारी स्कीम्स की चर्चा हो रही है, आप किसी भी गांव में चले जाएं। मैं भजनलालजी को कहना चाहूंगा कि वो अपनी सरकार की स्कीम्स और अपनी गवर्नेंस के बारे में सर्वें करवाएं। जनता का मत पता लग जाएगा। मैं नहीं कह रहा हूं। हम तो विपक्ष में है कहेंगे, लेकिन आप सर्वे करवा लीजिए। जो सत्ता पक्ष के लोग हैं। वह अलग से क्या बात कर रहे हैं? हम सब जानते हैं, मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता।

सर्कस मैं नहीं बीजेपी के लोग ही बोल रहे हैं

गहलोत ने कहा- मैं मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर रहा हूं तो उनकी ड्यूटी है कि लोगों को लाभ दें। वह कितना लाभ देते हैं, वह जाने। मेरी दुर्भावना यह नहीं है कि मैं इनको नीचा दिखाऊं, सर्कस मैं नहीं बोल रहा हूं। उनकी पार्टी के लोग बोल रहे हैं। सर्कस की तरह काम चल रहा है। कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है, कैबिनेट की मीटिंग में जाते हैं। धमकी दे रहे हैं बाकी आप जानते हो क्या स्थिति चल रही है? सबसे बड़ी बात है राजस्थान के लोग क्या कहते हैं, वह तो किसी के हाथ में नहीं।

हमने कभी चार-पांच मंत्रियों को काउंटर में नहीं उतारा, कल से मुझे काउंटर करने झड़ी लगी है

गहलोत ने कहा- हम भी चुनाव हार गए थे। सरकार बनाने के लिए क्या-क्या नहीं बोले थे। बनने के बाद में समझता हूं जनता का भला करो, जनता का भला होना चाहिए। सब तरह से क्राइसिस है। विपक्ष कोई बात बोलता है तो क्यों नहीं उसे गंभीरता से लेते। उसको फीडबैक के तौर पर लेना चाहिए। मैंने सरकार चलाई थी। हमने विपक्ष की आलोचना को कभी भी अन्यथा नहीं लिया। हमने कभी चार-पांच मंत्रियों को काउंटर में नहीं उतारा। कल से मेरे बयान को काउंटर करने के लिए झड़ी लगी हुई है।

राजस्थान का विकास कैसे हो यह हमारी रुचि रहेगी। हमारे बोलने का मकसद भी वही है। उनको इस रूप में लेना चाहिए। अगर हमने कोई झूठे आरोप लगाए हैं। कुछ किया है तो आप काउंटर कीजिए।

महंगाई राहत किट स्कीम का नाम बदल देते बंद करने का तुक नहीं

गहलोत ने कहा- आज पूरे प्रदेश में प्रदेशवासी क्या सोचते हैं? अभी तो उनकी सरकार को 8-10 महीने हुए हैं। आप कब तक पिछली सरकार का नाम लेते रहेंगे। 8-10 महीने भी हो गए हैं, गवर्नेंस क्या हो रही है हर विभाग में? लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है। डेंगू से बचाव के उपाय तक नहीं किए गए। हमारे वक्त की जो स्कीम थीं, वह सारी बंद हो रही हैं।

राशन किट हम लोगों ने शुरू किए थे। वह बंद कर दिए। महंगाई के वक्त राहत दे रही थी। उस स्कीम को आप अपने नाम कर लीजिए, लेकिन स्कीम क्यों बंद की? स्कीम्स या तो बंद कर रहे हैं या कमजोर कर रहे हैं।

मैंने जो कुछ बयान दिया मेरी दुर्भावना नहीं थी

गहलोत ने कहा- मैंने जो कुछ बयान दिया मेरी दुर्भावना नहीं थी। सरकार नई-नई बनी है। सरकार 5 साल चलानी है। ऐसी स्थिति है तो हमारा फर्ज बनता है कि वह बात कहे जो सरकार को मजबूती प्रदान करें। हमारी कोई दुर्भावना नहीं है। सच्चाई बताने के दो फायदे हैं। सरकार के गवर्नर से अच्छी होती है। उसका फायदा जनता को होता है। विकास रुकता नहीं है। इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होता है।

Related Articles