[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फिलिस्तीन पर इजराइली हमले, नृशंस-नरसंहार के विरोध में निकाला कैंडल-मार्च:बच्चों, महिलाओं, अस्पतालों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों को निशाने बनाने की निंदा की; हमलों को रोककर युद्धविराम की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

फिलिस्तीन पर इजराइली हमले, नृशंस-नरसंहार के विरोध में निकाला कैंडल-मार्च:बच्चों, महिलाओं, अस्पतालों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों को निशाने बनाने की निंदा की; हमलों को रोककर युद्धविराम की मांग

फिलिस्तीन पर इजराइली हमले, नृशंस-नरसंहार के विरोध में निकाला कैंडल-मार्च:बच्चों, महिलाओं, अस्पतालों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों को निशाने बनाने की निंदा की; हमलों को रोककर युद्धविराम की मांग

जयपुर : फिलिस्तीन पर लगातार पिछले एक साल से जारी इजराइली हमले और वहां की आम आवाम, महिलाओं और मासूम बच्चों के नृशंस नरसंहार के विरोध में मंगलवार को जयपुर के हटवाड़ा रोड स्थित मजदूर- किसान भवन में सेमिनार आयोजित करके वहां के निरंतर गम्भीर होते जा रहे हालात पर चर्चा की गई और कैंडल-मार्च निकाला गया।

फिलिस्तीन की जनता के पक्ष में और इजराइल की ओर से जारी नरसंहार को एक साल पूरा होने पर युद्ध के विरोध में दमन प्रतिरोध आंदोलन, राजस्थान और अखिल भारतीय शांति और एकजुटता संगठन की तरफ़ से आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता कॉ.वासुदेव शर्मा और एप्सो की राज्य महासचिव कॉ.सुनीता चतुर्वेदी ने की।

सेमिनार में कॉ.वासुदेव शर्मा, समग्र सेवा संघ के राज्याध्यक्ष सवाई सिंह, एआईफुक्टो के डॉ. घासीराम चौधरी, जल धारा मिशन से उपेंद्र शंकर, जमाते इस्लामी हिन्द से सबीहा परवीन, एप्सो से कॉ.सुनीता चतुर्वेदी, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कॉ. भंवर सिंह शेखावत और सीपीआई (एम) के जयपुर जिला सचिव डॉ.संजय माधव ने संबोधित किया।

नृशंस नरसंहार के विरोध में जयपुर के हटवाड़ा रोड स्थित मजदूर- किसान भवन में सेमिनार आयोजित
नृशंस नरसंहार के विरोध में जयपुर के हटवाड़ा रोड स्थित मजदूर- किसान भवन में सेमिनार आयोजित

सेमिनार में सभी वक्ताओं ने इजराइल की ओर से बच्चों, महिलाओं, अस्पतालों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों को निशाने बनाने और नृशंस नरसंहार के लिए इजराइल और उसके सरपरस्त अमेरिका, नाटो और यूरोपीय यूनियन के तमाम देशों की सरकारों की कड़े शब्दों में निन्दा की।

फिलीस्तीन के पूरे इलाके में युद्ध की विभीषिका की शिकार और दैनिक जरूरतों की भारी कमी से बिलख रही आम जनता, महिलाओं और बच्चों तक भोजन-पानी रसद सामग्री और आवश्यक दवाओं और अन्य चिकित्सा सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर से पहुंचने वाले साधनों पर भी इजराइली सेनाओं द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों की भी वक्ताओं ने कड़ी निन्दा की है और तुरंत प्रभाव से इन हमलों को रोककर युद्धविराम की मांग की है।

Related Articles