[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

CHC के टॉयलेट- बाथरूम में सफाई नहीं:कार्टून में जल्द एक्सपायर होने वाली दवाएं मिली, CMHO ने जताई नाराजगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

CHC के टॉयलेट- बाथरूम में सफाई नहीं:कार्टून में जल्द एक्सपायर होने वाली दवाएं मिली, CMHO ने जताई नाराजगी

CHC के टॉयलेट- बाथरूम में सफाई नहीं:कार्टून में जल्द एक्सपायर होने वाली दवाएं मिली, CMHO ने जताई नाराजगी

सीकर : सीकर सीएमएचओ निर्मल सिंह ने आज CHC रानोली का निरीक्षण किया। सीएमएचओ के पहुंचने पर वहां का स्टाफ इधर से उधर दौड़ता नजर आया। आनन-फानन में चिकित्सकों और कर्मियों ने यूनिफॉर्म पहनी। सीएमएचओ ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में जाकर देखा तो वहां पर कार्टून में ग्लूकोज की बोतलें भरी हुई थीं। सीएचसी के डस्टबिन में कचरा भरा हुआ था। टॉयलेट और बाथरूम में भी पूरी तरह साफ नहीं थी। सीएचसी पर इतनी गंदगी देखकर सीएमएचओ ने नाराजगी जताई।

बाहर चारों ओर बड़ी-बड़ी घास खड़ी देखकर CMHO ने उसे सात दिन के अंदर साफ करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर सभी की उपस्थिति की जांच की। टॉयलेट और बाथरूम में भी कचरे व दवाइयों के ढेर लगे हुए थे। मरीजों को मिलने वाली नियर बाई एक्सपायरी डेट के दवाईयों के 6 कार्टून भरे हुए मिले। सीएमएचओ ने कहा कि ऐसी लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles