[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेघवाल महासंगम में हुआ 565 प्रतिभाओं का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेघवाल महासंगम में हुआ 565 प्रतिभाओं का सम्मान

मेघवाल महासंगम में हुआ 565 प्रतिभाओं का सम्मान

झुंझुनूं : मेघवाल समाज का महासंगम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह अंबेडकर भवन में पूर्व संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें 565 प्रतिभाओं का सम्मान किया। जिला अध्यक्ष सुरेश चितोशा ने बताया की मेघवाल समाज का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पिलानी विधायक पीतराम सिंह काला विशिष्ट अतिथि इंद्राज सिंह मेघवाल पेंशनर विभाग राजेश दहिया ओमप्रकाश सूनिया पर मुख्य वक्ता उदयपुर से राहुल मेघवाल थे।

जिला महासचिव परमेश्वर लाल झटावा ने बताया कि 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को भी विशिष्ट अतिथि के अतिथि के रूप में मंच पर बैठाया गया। कोषाध्यक्ष रमेश मुकाल ने मेघवाल हॉस्टल निर्माण से संबंधित आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं प्रत्येक कर्मचारी को 11000 रुपए देने के अपील की।

मुख्य अतिथि पीतराम काला ने मेघवाल हॉस्टल में हर संभव मदद करने का भरोसा देते हुए हॉस्टल में एक कमरा बनाने की घोषणा की
अध्यक्षता कर रहे पीसी बेरवाल ने शिक्षा में और उद्योगों में जाने की अपील की विदेश में विशेष उपलब्धि लेकर कार्य करने को कहा विशिष्ट अतिथि इंद्राज सिंह मेघवाल ने शिक्षा पर जोरदार दिया।

समाजसेवी राजेश दहिया ने बाबासाहेब को पढ़ने व उनके आदेशों पर चलने की अपील की। बी एल बौद्ध ने भी अपने विचार रखें। समारोह समिति सदस्य कैलाश दास महाराज सारी जयप्रकाश मेहरिया धर्मपाल बागोतिया राजेश ढेबीनिया सीताराम त्यागी गोकुलचंद मानौता सुमेर गुरावरिया सुनील तातीजा राजकुमार दायमा सुरेंद्र नरनोलिया सतीश गागिंयासर वीरभान कासनी चंद्रभान आर्य राजेंद्र प्रसाद आर्य मुकेश बनेतीवाल होशियार सिंह धर्मपाल त्यौंदा, दीपक सामरीया, रामू मेघवाल एडवोकेट ओमप्रकाश माहीच बंटी लपरा गुरुराम, नवीन माहीच, दिनेश माहीच, मदनलाल ढेबानिया, जितेंद्र वर्मा एडवोकेट महेश कुमार नारनोलिया उपस्थित रहे। महिला जिला अध्यक्ष संजू देवी व संस्थान ओमप्रकाश सुनिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles