सार्वजनिक सूचना
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मेरा मुवक्किल श्री मोहम्मद सदीक पुत्र पीर मोहम्मद जाति व्यापारी मुसलमान निवासी बिलाल मस्जिद के पास, वार्ड नं. 59 झुन्झुनू तहसील व जिला झुन्झुनू की ओर से सूचित किया जाता है कि मेरे मुवक्किल की आयु 73 वर्ष की हो गई है जिसके जीवन का अब कोई भरोसा नही है कभी भी मृत्यु हो सकती है इसलिए मेरा मुवक्किल अपने जीवनकाल में ही अपनी समस्त सवअर्जित चल और चल सम्पतियों को समुचित प्रबन्ध करना श्रेयसर समझता है जिससे की मेरे मुवक्किल के वारिसान में सम्पति के विषय में भविष्य में कोई विवाद उत्पन्न न हो इसलिए मेरा मुवक्किल मुस्लिम विधि के तहत अपनी इच्छा अनुसार अपनी सम्पूर्ण सम्पतियों में से 1/3 निम्न सम्पतियों जो क्रमशः (1) कस्बा झुन्झुनू में भूमि खसरा नम्बर 206, 637, 638, 639, 640 में दो प्लॉट क्रम संख्या 243 व 244 कुल रकबा 400 वर्गगज जो प्लॉट मेरे मुवक्किल ने दिनांक 11.03.2022 को सलीम पुत्र फरीद खां से क्रय किया, (2) इस्लामीया मस्जिद के पास एक प्लॉट जिसका रकबा 227 वर्गगज जो प्लॉट मेरे मुवक्किल ने दिनांक 21.08.2017 को शाहाबुदीन खान पुत्र वाजिद खान से क्रय किया है, (3) कस्बा झुन्झुनू में भूमि खसरा नम्बर 901, 902, 903, 904, 905 में एक प्लॉट रकबा 400.21 वर्गगज प्लॉट संख्या 19 जो प्लॉट मेरे मुवक्किल ने दिनांक 11.03.2022 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र से संतोष पत्नी अशोक कुमार सैनी से क्रय किया है. (4) कस्बा झुन्झुनू में भूमि खसरा नम्बर 884 से 889, 889 से 895 में एक प्लॉट 472.88 वर्गगज जिसमें मेरे मुवक्किल का 1/2 हिस्सा है उक्त प्लॉट को मेरे मुवक्किल ने हाजी गुलाम हुसैन पुत्र सफी व्यापारी से दिनांक 22.08.2018 को क्रय किया है, (5) कस्बा झुन्झुनू के चूरू बाईपास रोड़ पर स्थित बीरबल बाजार में बेसमेन्ट फ्लोर पर 5 निर्मित दुकाने दूकान नं. 01 रकबा 114.16 वर्गफीट, दूकान नं. 02 रकबा 43.02 वर्गफीट, दूकान नम्बर 03 रकबा 43.02 वर्गफीट, दूकान नम्बर 04 रकबा 38 वर्गफीट, दूकान नगबर 05 रकबा 38 वर्गफीट जो दुकान जरिये विक्रय पत्र से दिनांक 11.08.2018 को निखिल सैन पुत्र सुरेश सैन से क्रय की है उक्त वर्णित सम्पूर्ण जायदाद को मुस्लिम शरियत के तहत मैं मेरी पत्नी चलमा बेगम पत्नी मो. सदीक (आधार संख्या 7560 7939 2424) व नाबालिग पुत्री आलीया पुत्री मो. सदीक (आधार नम्बर 7540 2328 7503) निवासी बिलाल मस्जिद के पास वार्ड नं. 59 झुन्झुनू तहसील व जिला झुन्झुनू को मेरे मुवक्किल के देहान्त के बाद मेरे मुवक्किल की पत्नी व पुत्री सम्मान आर्थिक, सामाजिक, व पारिवारिक दृष्टि से सम्पन्न व संतुष्ट रहे इसलिए उक्त वर्णित सम्पतियां वसीयत की गई है जब तक मेरा मुवक्किल जीवित रहेगा तब तक उपरोक्त वर्णित समस्त चल-अचल सम्पतियों का मेरा मुवक्किल एकल मालिक और काबिज हरेगा, मेरे मुवक्किल की मृत्यु के पश्चात उक्त वर्णित सम्पतियों की मालिक व काबिज मेरे मुवक्किल की पत्नी चलमा बैगम व पुत्री आलीया होगी उक्त वर्णित जायदाद पर मेरे मुवक्किल की प्रथम पत्नी जरिना से पैदा हुये पुत्र खलील व पुत्रिया फरजाना, रूबीना, परवीन, आसमा का उक्त वर्णित सम्पतियों पर किसी भी प्रकार का अधिकार, स्वत्व व हित प्राप्त नही होगा, मेरे मुवक्किल के द्वारा अपनी उक्त संतानो को भी हक अधिकार चल व अचल के रूप में मुस्लिम विधि के तहत पहले ही नगद, सोना, चांदी व ग्राम पिथुसर में स्थित कृषि भूमि के रूप में अदा कर चूका है और अगर उक्त वर्णित जायदाद के लिए किसी अन्य व्यक्ति ने कोई दावा किया तो वह निष्प्रभावी व अविधिमान्य एवं गलत होगा। यह वसीयत मेरे मुवक्किल की प्रथम व अन्तिम वसीयतनामा है। मूल वसीयत मेरे स्टाम्प पेपर पर लिखवाकर एक प्रति मेरी पत्नी व एक फोटो प्रति मेरे विश्वास पात्र व्यक्ति को सम्भला दिया है जिसमें मैंने मेरे चल-अचल सम्पतियों को वर्णन कर दिया है। जो सूचित रहे।
मोहम्मद कुर्बान एडवोकेट, न्यायालय परिसर झुन्झुनू