पौधारोपण करके मनाया गया जन्म दिन
पौधारोपण करके मनाया गया जन्म दिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
डूंडलोद : ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के संयोजक एवं अलायंस क्लब मानव के अध्यक्ष वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू एवं सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक एसबीआई सीताराम जीनगर के दोहिते गौरव सोनगरा बीकानेर का जन्मदिन राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूंडलोद तहसील नवलगढ़ जिला झुंझुनूं में वृक्षारोपण एवं पेड़ पौधे वितरण करके मनाया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार शर्मा सीबीइओ नवलगढ़ एवं चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शोएब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूंडलोद ने वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवम गौरव सोनगरा बीकानेर को शुभकामनाएं दी। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया वृक्ष मित्र द्वारा अब तक सवा दो लाख से अधिक पेड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। वृक्षारोपण कार्य में समाजसेवी सुभाष चंद्र भूत, सीताराम जीनगर, कुलदीप सिंह, एसीबीईओ नवलगढ़ सहीराम कुमावत, अध्यापक हुसैन खान कायमखानी, सुभाष चौबदार, नवलगढ़ शुभम सिंह राठौड़, पार्षद नगर पालिका डूंडलोद युसूफ खान, नर्सिंग ऑफिसर कमला देवी, नर्सिंग ऑफिसर विजेंद्र सिंह शेखावत, फार्मासिस्ट सुनील कुमार सैनी, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवकरण सैनी, कनिष्ठ सहायक लालचंद सैनी, पीएचएस वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ एवं उज्जैरखान कायमखानी सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉक्टर शोएब ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा पेड़ पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली तथा लोगों को शपथ दिलाई गई।