कोटा : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में राष्ट्रीय स्वच्छता ही सेवा अभियान, राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस और स्वच्छता दिवस मनाया गया। सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया की कुलपति प्रोफेसर एस. के. सिंह ने अपने संदेश में कहा कि “स्वच्छता ही सेवा” केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह एक नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस की महत्ता पर भी बात की और कहा, “रक्तदान जीवनदान है।” उन्होंने रक्तदान को एक मानवीय और आवश्यक कर्तव्य के रूप में प्रस्तुत किया और सभी से अनुरोध किया कि वे समय-समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करें। डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर दिनेश बिरला ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंधों को समझाते हुए कहा कि स्वच्छता किसी भी स्वस्थ समाज का आधार है। एनएसएस चीफ को ऑर्डिनेटर डॉ. राजेश भट्ट ने 17 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक चलाए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाना सबसे महान सेवा है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कार्मिकों और विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस अवसर पर प्रो. रंजन महेश्वरी, प्रो. सीपी गुप्ता, प्रो. विवेक पांडे, डॉएसडी पुरोहित, डॉ शिवलाल, राजेश कुमार ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
Related Articles
श्मशान में चिता पर लेटा व्यक्ति हुआ जिंदा:4 घंटे पहले मृत किया था घोषित, 2 घंटे डी फ्रिज में रखा; कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई
8 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
9 hours ago