[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किराना की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:फ्रिज, कूलर समेत लाखों रुपए का सामान जला, दमकल ने पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किराना की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:फ्रिज, कूलर समेत लाखों रुपए का सामान जला, दमकल ने पाया काबू

किराना की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:फ्रिज, कूलर समेत लाखों रुपए का सामान जला, दमकल ने पाया काबू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में बाकरा फाटक के पास शॉर्ट सर्किट से एक किराना दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना मंगलवार रात करीब 2 बजे की है।

दुकानदार शमशेर पुत्र हुसैन खान ने बताया कि उसकी घर के पास में किराना की दुकान है। मंगलवार रात को 9 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। रात को अचानक लाइट चली गई थी। घर से बाहर आकर देखा तो दुकान में धुंआ निकलते हुए दिखाई दिया। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।

इससे अफरी-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। 5 से 10 मिनट के अंदर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

हालांकि, तब तक दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। दुकानदार ने बताया कि दुकान में फ्रिज, कूलर सहित किराना का सामान जलकर राख हो गया है। दुकानदार के अनुसार लगभग एक लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

Related Articles