[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हमारी ख्वाईश एनजीओ ने तीसरे स्थापना दिवस पर प्रतिभाओं का किया सम्मान।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

हमारी ख्वाईश एनजीओ ने तीसरे स्थापना दिवस पर प्रतिभाओं का किया सम्मान।

हमारी ख्वाईश एनजीओ ने तीसरे स्थापना दिवस पर प्रतिभाओं का किया सम्मान।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान चूरू : 

राजगढ़ : हमारी ख्वाईश एनजीओ के तीसरा स्थापना दिवस पर मित्तल सामुदायिक भवन में हुए कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, 10th,12th में अच्छे नंबर लाने वाली छात्राओं,एवम खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। और साथ में चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया।हमारी ख्वाइश एनजीओ की अध्यक्ष रिहाना पठान ने बताया कि समारोह में नगर पालिका चैयरमैन प्रतिनिधि रिटायर्ड एएसपी नियाज मोहम्मद गहलोत,डॉक्टर रामकुमार घोटड,समाज सेवी एडवोकेट गायत्री पुनिया मुख्य अतिथि थे।कार्यक्रम में अख्तर खान चूरू, रोहताश मेघवाल,पार्षद हैदर अली, इन्नमा के अध्यक्ष मकसूद अहमद चिश्ती,सोशल एक्टिविस्ट,तिरंगा मैन शहनाज अहमद,सामाजिक कार्यकर्ता, कलम मैन मोहम्मद मोहसिन शेख, मनोज सोनी, विशिष्ट अतिथि थे।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नियाज मोहम्मद ने कहा कि समाज को जब भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वे हमेशा समाज के लिए तैयार मिलेंगे। डॉ.रामकुमार घोटड ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को एनजीओ के माध्यम से खत्म किया जा सकता है और वह ख्वाइश एनजीओ कर रहा है। समाज सेवी एडवोकेट गायत्री पुनिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि असफलता से कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए बल्कि उसे सीढ़ी बनाकर सफलता को पाने का प्रयास करना चाहिए। ख्वाइश एनजीओ के तरह झुगी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए काम करना चाहिए। चूरू से पधारे अख्तर खान ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन प्रतिभाओं को सकारात्मक रूप से प्रोत्साहित करता है।युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी कैरियर बनाने की सलाह दी। युवा पीढ़ी को नशे व शादी कार्यक्रम में कम से कम खर्च करने की सलाह दी।

रिहाना पठान ने अध्यक्षीय भाषण में ख्वाइश एनजीओ के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में झुगी झोपड़ी में रहने वाली प्रतिभाओं सहित कुल 51प्रतिभाओं को शिक्षा,खेल में उत्कृष्ट कार्य करने पर मोमेंटो व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अमीर भियानी एंड ग्रुप ने अपनी एक के बाद एक गायन प्रस्तुति देकर समा बंधे रखा। कार्यक्रम के बाद मदीना मार्किट पर स्थित हमारी ख्वाइस एनजीओ में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों महिला पुरुष की जांच निशुल्क की गई कार्यक्रम में अजय पुनिया बागी, कृष्ण फगेड़िया कंपाउंर, आमीन खान ,हमीद खान दाहिमा, युनश खोकर, हारून नागोरी, मालिक खत्री, मुबारिक मिर्जा, जाफर खान, अजीज कुरैशी, मोहम्मद जाफर, शाहिद सैयद, पायल पारीक, मनीषा कुरेशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर गफ्फार खान ने किया।

Related Articles