खेतडी मोड़ पर मनाई भगत सिंह की जयंती:युवाओं ने आतिशबाजी कर लगाए नारे, भगतसिंह के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प
खेतडी मोड़ पर मनाई भगत सिंह की जयंती:युवाओं ने आतिशबाजी कर लगाए नारे, भगतसिंह के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर शनिवार रात को नीमकाथाना जिले में कई कार्यक्रम हुए। वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान (जाट छात्रावास) में युवाओं ने शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन से जुडे प्रसंगों पर चर्चा की।
युवाओं ने जीवन में उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश के लिए जो बलिदान दिया उसे देश कभी नहीं भूलेगा। उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर याद किया गया। वक्ताओं ने शहीदे आजम भगतसिंह के योगदान और जीवन से जुड़े प्रसंगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके परिवार और संगठन का नीमकाथाना के प्रति लगाव को लेकर भी चर्चा हुई। खेतड़ी मोड़ पर युवाओं ने शहीदे आजम भगतसिंह की जयंती पर केक काटा। शहीद भगतसिंह चौक के बोर्ड पर पुष्प मालाएं चढ़ाई। नारे लगाकर उनको याद किया गया। इस दौरान आतिशबाजी की गई।
यह रहे मौजूद
डीजे पर देशभक्ति गीतों पर युवाओं ने डांस किया। कार्यक्रम में हरिसिंह गोड़ावास, राजपाल डोई, पार्षद अभय डांगी, रवि कुडी, रूबी जाखड, ओमप्रकाश नेहरा सहित कई लोग मौजूद रहे।