[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिता की याद में लगातार 10 वीं बार रक्तदान शिविर:राजस्थान पुलिस में हरिसिंह की ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत,300 यूनिट रक्तदान हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पिता की याद में लगातार 10 वीं बार रक्तदान शिविर:राजस्थान पुलिस में हरिसिंह की ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत,300 यूनिट रक्तदान हुआ

पिता की याद में लगातार 10 वीं बार रक्तदान शिविर:राजस्थान पुलिस में हरिसिंह की ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत,300 यूनिट रक्तदान हुआ

सीकर : राजस्थान पुलिस के पूर्व कर्मचारी स्व. हरिसिंह मातवा की दसवीं पुण्यतिथि के मौके पर आज सीकर में पार्क एवेन्यू रिसोर्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 300 लोगों ने इस शिविर में रक्तदान किया। जिन्हें हेलमेट और प्रशस्ति पत्र दिया गया।

वर्तमान में सीकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एलडीसी के पद पर तैनात विजय मातवा ने बताया कि 10 साल पहले उनके पिता हरिसिंह मातवा की राजस्थान पुलिस की ड्यूटी में रहने के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी।

पिता की मौत के बाद से लगातार हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। क्योंकि आए दिन हम सुनते हैं कि सड़क हादसों में लोगों की जान चली गई। कई बार ऐसे केस भी सामने आते हैं जहां ब्लड की कमी के चलते लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में रक्तदान करना बेहद जरूरी है। आज पिता की दसवीं पुण्यतिथि पर सीकर में कुड़ली स्टैंड के पास पार्क एवेन्यू रिसॉर्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. पुष्पेंद्र बुडानिया,अरविंद,देवीलाल,अशोक सांवलोदा,साईराम चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles