खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के राजोता में संजीवनी फार्मेसी कॉलेज में फार्माकोविजिलेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें दवाइयों की सुरक्षा और गुणवत्ता मापदंडों की दिशा निर्देशों के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिला अस्पताल के पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीवनी फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी कृष्णमूर्ति ने की। सेमिनार में कर्मचारियों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर फार्माकोविजिलेंस को आगे बढ़ाने व मरीज की सुरक्षा के भविष्य को आकार देने जैसे विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि फार्माकोविजिलेंस का चिकित्सा मामलों में दवाई की सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को पूरा करने के लिए दिशा निर्देश को डिजाइन करने, लागू करने और पर्यवेक्षण करने में अहम योगदान है। सेमिनार में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
4 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
4 hours ago