बबाई : बबाई पुलिस ने शनिवार को अवैध गांजे की सप्लाई पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गांजा व बाइक भी बरामद की है।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों की धर-पकड़ लेकर पुलिस की टीम क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी।
इस दौरान सूचना मिली कि हरड़िया रोड़ से एक बाइक सवार अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहा है तथा क्षेत्र में सप्लाई करने वाला हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रवीण कुमार नायक ने एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस की टीम ने बबाई बाईपास से कांकरिया स्थित झांकरिया मोड़ पर पहुंची तो सफेद रंग की अपाचे बाइक पर एक व्यक्ति बैठा हुआ दिया तथा वह किसी का इंतजार कर रहा था।
जब पुलिस की टीम वहां पंहुची तो आरोपी पुलिस को देखकर नौरंगपुरा की ओर भागने लगा। पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने पर उसकी घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली जिनके कब्जे से अवैध रूप से लाया गया गांजा पाया गया। जब पुलिस ने उनसे गांजे के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
जिस पर पुलिस ने कंजर बस्ती दलेलपुरा निवासी संजय कुमार पुत्र रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध गांजा व परिवहन में काम में ली जाने वाली बाइक को जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा अवैध तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एचसी सुगन सिंह, कांस्टेबल रमेश कुमार, राजेश कुमार, अर्जून लाल आदि शामिल थे।