जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े में भाजपा के सेवा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बगड़ रोड़ स्थित गोपाल गौशाला मे आयोजित गौवंश सेवा कार्यक्रम में शामिल होने आए गौशाला, पशुपालन, डेयरी एव देवस्थान मंत्री ज़ोराराम कुमावत ने शनिवार को एकादशी पर्व पर नंदीशाला में नंदियो को दलिया, हरी सब्ज़ी एव फल का भोग लगवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मौक़े पर कुमावत ने कहा कि राजस्थान सरकार गौ-वंश की सुरक्षा एवं विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।
इस मौक़े पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी , पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एव ज़िला प्रवक्ता कमलाकांत शर्मा, ज़िला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, ज़िला मंत्री महेंद्र चंदवा, कैलाश लिखवा, महेश जीनगर, रवि लांबा आदि ने भी नंदियों की सेवा की। गौशाला समिति की ओर से आगंतुकों का स्वागत गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, डॉ डीएन तुलस्यान, सचिव नेमीचंद्र अग्रवाल एवं प्रमोद टिबड़ा, डॉ भावना शर्मा, सपना राणासरिया, अनीता सैनी, गायत्री पुजारी ने किया।
इस अवसर पर नंदियो की समस्या पर चर्चा करते हुए डॉ भावना शर्मा ने बताया कि घायल नंदियो की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो जिसके लिए एक डॉक्टर की रेगुलर व्यवस्था हो और नंदियो को नंदीशाला में नही दफनाए जाए।उसके लिए अलग से जगह की व्यवस्था हो। इस मौक़े पर संजय मोरवाल, ललित जोशी, जगदीस गोस्वामी, कपिल सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चंचल नाथ टीले पर ओम नाथ महाराज के सानिध्य में मंत्री जोराराम कुमावत ने झाड़ू निकाल कर स्वच्छता अभियान में अपनी सेवाएँ दी। ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, शुभकरण चौधरी, विश्वंभर पुनिया, प्यारेलाल ढुकिया व नगर मंडल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।