[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध हथियार के साथ 19 साल का लड़का गिरफ्तार:3 माह पहले नीमच के छोटू से 35हजार रुपए मे खऱीदा था हथियार, रौब दिखाने के लिए लिया था हथियार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध हथियार के साथ 19 साल का लड़का गिरफ्तार:3 माह पहले नीमच के छोटू से 35हजार रुपए मे खऱीदा था हथियार, रौब दिखाने के लिए लिया था हथियार

अवैध हथियार के साथ 19 साल का लड़का गिरफ्तार:3 माह पहले नीमच के छोटू से 35हजार रुपए मे खऱीदा था हथियार, रौब दिखाने के लिए लिया था हथियार

जयपुर : भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से इंडियन मेड एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पूछताछ में शादाब ने बताया कि वह यह हथियार इलाके में रौब दिखाने के लिए लेकर आया था। उस ने यह हथियार 3 माह पूर्व नीमच के एक युवक छोटू से 35हजार रुपए में खरीदा था।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन आग के तहत पुलिस ने भट्टा बस्ती निवासी शादाब को गिरफ्तार किया हैं। शादाब के पास पुलिस को एक देशी पेस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि यह हथियार वह नीमच मध्यप्रदेश निवासी छोटू नाम के लड़के से 3 माह पूर्व 35000 रुपये में खरीद कर लाया था। हथियार प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायार के सम्बन्ध में पुलिस थाना भट्टाबस्ती आरोपी से निरंतर पूछताछ कर रही हैं। आरोपी शादाब पुत्र रईस (19) निवासी मकान नम्बर 1194 शिवमार्ग अमन चौक विजय नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना भट्टाबस्ती का निवासी हैं। सीएसटी के एएसआई जुगल किशोर, हैड कांस्टेबल हरिनारायण,कांस्टेबल महेश खटाना, जितेन्द्र मीणा, मनोज कुमार, इस्लाम खान ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

आरोपी रौब दिखाने के लिए हथियार लेकर घूमता

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक इलाके में हथियार लेकर घूमता हैं। बात-बात पर हथियार देखा कर लोगों को डराता हैं। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को डिटेन कर थाने लेकर आई। आरोपी ने बताया कि वह इलाके में रौब दिखाने के लिए हथियार लेकर घूमता था।

Related Articles