गजेन्द्र सिंह शेखावत बोले-पंडित दीनदयाल के विचार पर खड़ी बीजेपी:उस विचार के चलते ही बीजेपी की सरकारें सभी के विकास की योजनाओं पर काम करती है
गजेन्द्र सिंह शेखावत बोले-पंडित दीनदयाल के विचार पर खड़ी बीजेपी:उस विचार के चलते ही बीजेपी की सरकारें सभी के विकास की योजनाओं पर काम करती है

जयपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती पर आज उनकी जन्मस्थली धानक्या में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर उनकी स्मृति में व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। जिसे संबोधित करते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर ही बीजेपी का संगठन खड़ा हैं।
उन्होने कहा कि आज बीजेपी विचारधारा पर काम करने वाली एकमात्र राजनीतिक पार्टी हैं। देश में जब भी बीजेपी को सत्ता में अवसर मिला तो उसने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार के चलते सभी को साथ लेकर देश व समाज के विकास की योजनाएं बनाकर काम किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार देशभक्तों के लिए जीवन मंत्र गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार देशभक्तों के लिए जीवन मंत्र समान हैं। यह हम सबका संकल्प होना चाहिए कि उन्होने भारत की उन्नति के लिए भविष्य का जो अंत्योदयी और सर्वोन्मुखी राह दिखाया, उसे हम नए भारत के नवनिर्माण का पाथेय बनाएं।
उन्होने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय दर्शन भारतीय नीति और परंपरा की उस शपथ की तरह है, जिसमें भारत के विकास और समृद्धि का कोई चित्र, कोई संकल्प तब तक पूरा नहीं हो सकता, जब तब समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन को वह बदलाव, वह समृद्धि, विकास का वह दावा स्पर्श न करे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका एकात्म मानववाद आधुनिक भारत की निर्मित से जुड़ा एक ऐसा वैचारिक विवेक है, जो एक तरफ तो भारतीय ज्ञान पंरपरा से जुड़ा है, वहीं इसमें भविष्य की चिंताएं भी हैं। व्याख्यान माला में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद रहे।