नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला बचाओ को लेकर बुधवार को किसान संघर्ष समिति की बैठक हुई। बैठक में नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग की गई साथ ही आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
इसके बाद जिला बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें संघर्ष समिति का संरक्षक पूर्व आईएएस केएल मीणा को बनाया गया है। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि नीमकाथाना सभी मापदंडों को पूरा करता है और सोच विचार करके जिला बनाया गया है। नीमकाथाना जिला बनने के बाद किसी भी क्षेत्र में कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ, उसके बावजूद भी मापदंडों के विरुद्ध में नीमकाथाना जिले से सरकार छेड़छाड़ कर रही है। इसको लेकर जनता में आक्रोश है। विधायक ने कहा कि हम इसके लिए आंदोलन करेंगे और जरुरत पड़ी तो जयपुर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।
उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी ने कहा कि जब नीमकाथाना जिला बना तो कुछ गांव नीमकाथाना जिले में रहने के लिए विरोध कर रहे थे, लेकिन उन लोगों को झुंझुनूं में रख दिया गया, उसके बाद कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। वही खेतड़ी तहसील के भी पांच गांव के लोगों ने नीमकाथाना जिले का विरोध किया लेकिन उन गांवों को भी झुंझुनूं में फिर से रख दिया गया।
उदयपुरवाटी विधायक ने कहा कि अब जिला बन चुका है, किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है तो अब सरकार नीमकाथाना जिले से छेड़छाड़ क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि नीमकाथाना एक सबसे अच्छा जिला बना है, नीमकाथाना जिले में ही सबसे बड़ा माइनिंग जोन है सरकार इससे छेड़छाड़ नहीं करें।
संघर्ष समिति के संरक्षक पूर्व आईएएस केएल मीणा ने बताया कि 20 साल तक नीमकाथाना जिला बनाने को लेकर धरना प्रदर्शन हुए, जयपुर तक पदयात्राएं भी निकाली। उसके बाद नीमकाथाना को जिला बनाया गया। उन्होंने कहा कि यदि अब नीमकाथाना से जिला हटाया गया तो वापस जयपुर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि नीमकाथाना जिला एक अच्छे स्वरूप से चल रहा है, सरकार को इस जिले से छेड़खानी नहीं करनी चाहिए। पहले खेतड़ी को भी जिला बनने की मांग थी, लेकिन खेतड़ी कुछ कारण मापदंड पूरे नहीं करता था। लोग नीमकाथाना जिले से खुश हैं।
यह रहे मौजूद
इस दौरान विधायक सुरेश मोदी, उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, पूर्व आईएएस केएल मीणा, नगर परिषद उपसभापति महेश मगोतिया, खेतडी प्रधान मनीषा गुर्जर, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, प्रदेश संगठन मंत्री गोवर्धन तेतरवाल, किसान महापंचायत जिला अध्यक्ष बलदेव यादव, जिला उपाध्यक्ष मदन मेघवाल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा, मदल लाल भावरिया, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, मदन लाल आडतिया सहित कई लोग मौजूद रहे।