[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किया सर्वे:खेतड़ीनगर के सरकारी आवासों में भरा हुआ मिला पानी, जांच में मिले मच्छरों के लार्वा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किया सर्वे:खेतड़ीनगर के सरकारी आवासों में भरा हुआ मिला पानी, जांच में मिले मच्छरों के लार्वा

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किया सर्वे:खेतड़ीनगर के सरकारी आवासों में भरा हुआ मिला पानी, जांच में मिले मच्छरों के लार्वा

खेतड़ी नगर : मौसमी बिमारियों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग की टीम ने केसीसी टाउनशीप के आवासीय क्वार्टरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई आवासीय क्वार्टरों में बोतलें में लगाए गए पौधौ में लार्वा युक्त पानी पाया गया। जिसको लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने केसीसी प्रशासन से आवासीय क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि मौसमी बिमारियों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से 14 टीमें लगाकर घरों में एकत्रित कर रखने वाले पानी को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है। जिसके चलते विभाग की टीमों ने खेतड़ीनगर के आवासीय क्वार्टरो का निरीक्षण किया गया तो उनमें रहने वाले लोगों द्वारा बोतलों में पौधे लगाकर पानी भरना पाया गया। जब टीम ने उनकी जांच की तो सामने आया कि बोतलों में रखे पानी में डेंगू का लार्वा पाएं गए। पानी की टंकियों व कुलरों की जांच करने पर खुली पड़ी टंकियों में मच्छर पनपते पाए गए। डॉ यादव ने बताया कि इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर जानवरो के पानी पीने वालों में भी पाया लार्वा पाया गया। बीसीएमओ डा. यादव ने बताया कि आमजन के जाग्रत नही होने के कारण उनकी लापरवाही के चलते बरसात के मौसम के साथ मौसमी बिमारियां पैर पसारने लगी है। उन्होंने बताया कि घरों में लोग खुली पानी की टंकी व पक्षियों के लिए परिंडे लगाते है लेकिन उकनी साफ सफाई समय पर नही करने के कारण बिमारियों को न्यौता दे रहे है जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ नजर आने लगी है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी उप जिला अस्पताल की पहले चार सौ की ओपीडी होती थी, आज आठ सौ के करीब पहुंच चुकी है। यदि आमजन ने अपने आसपास सफाई व्यवस्था का ध्यान नहीं दिया तो हालात खराब हो सकते है। इस दौरान निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को लेकर उन्होंने केसीसी प्रबंधन को अवगत करवाया तथा आवासीय क्वार्टरो में पानी एकत्रित कर लापरवाही बरतने वाले लोगों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में केसीसी के शंकर दत्त तिवाड़ी ने कहा की मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। इस मौके डॉ महेंद्र सैनी, डॉ रूपेश कुमार, अनिल कुमावत, एएनएम पूनम भास्कर, संगीता कल्याण, कमल मेहरा, सतीश, सुरेंद्र, अनिल मीणा, राजबाला, रेखा, सुनीता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles