[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीबीएसई कलस्टर-14 टीटी प्रतियोगता:डूंडलोद में यूडीएच मंत्री खर्रा ने किया शुभारंभ, 60 स्कूलों के 900 खिलाड़ी ले रहे है भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सीबीएसई कलस्टर-14 टीटी प्रतियोगता:डूंडलोद में यूडीएच मंत्री खर्रा ने किया शुभारंभ, 60 स्कूलों के 900 खिलाड़ी ले रहे है भाग

सीबीएसई कलस्टर-14 टीटी प्रतियोगता:डूंडलोद में यूडीएच मंत्री खर्रा ने किया शुभारंभ, 60 स्कूलों के 900 खिलाड़ी ले रहे है भाग

नवलगढ़ : नवलगढ़ के डूंडलोद में सीबीएसई कलस्टर 14 टेबल टेनिस टूर्नामेंट-14 शुरू हुआ। मुख्य अतिथि शहरी विकास एवं आवास राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) झाबरसिंह खर्रा थे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा ’स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत’ को साकार करने का आह्लान किया।

मुख्य अतिथि ने स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा झुन्झुनूं जिले के प्रमुख स्थलों की प्रदर्शनी ‘हमारा झुन्झुनूं – हमारा गौरव’ का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में परमवीर चक्र विजेता मेजर हवलदार पीरूसिंह शेखावत एवं झुन्झुनूं के संस्थापक संत झुंझार सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अध्यक्षता विधायक विक्रम सिंह जाखल ने की। बीएल रणवां ने आगंतुकों का स्वागत किया। प्राचार्य प्रकाश ने आभार जताया।

कार्यक्रम में धोद विधायक गोरधन वर्मा विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान पूर्व सांसद नरेन्द्र खीचड़, बीजेपी जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, चेयरमैन हरफूलसिंह पूनिया, महावीरसिंह हुड्डा, संपत बेनीवाल, कुरडाराम भास्कर, समाजसेवी शिवकुमार जानू, सुभाष बुड़ानिया, निदेशक सुल्तान सिंह रणवां, रामकुमार रणवा, राहुल रणवा, सतवीर सिंह, इन्दू सोनी, धनंजय लाल, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर आदि मौजूद थे।

Related Articles