[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने ओजटू में किया नलकूप का उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने ओजटू में किया नलकूप का उद्घाटन

पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने ओजटू में किया नलकूप का उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने रविवार को ओजटू में डॉ. अम्बेडकर पार्क के सामने नलकूप का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में कमी नहीं आने देंगे। ग्रामवासियों की ओर से पीने के पानी की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। पानी की समस्या का समाधान होने पर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी नजर आई। ग्रामीणों ने विधायक काला का आभार व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता ओजटू सरपंच विनोद डांगी ने की ।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, उमराव सिंह डांगी प्रधान, भागीरथ माहीच, हवासिंह माहीच, रामस्वरूप माहीच, महेंद्र सिंह माहीच, गोपीराम, शीशराम कप्तान, रणधीर सिंह, इन्द्राज सिंह, सीताराम शर्मा, गोपीराम शर्मा, शोकानंद चाहर, मोहन जाखड, सुरजाराम जाखड, जवाहर लमोरिया, हंसराम लमोरिया, हरिसिंह डाँगी, रामसिंह डांगी, गुगन राम शर्मा व बस्तीराम सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles