[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत में सात लोग घायल:एनएच 11 पर हुआ हादसा, घायलों को ​डीबी अस्पताल में कराया भर्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत में सात लोग घायल:एनएच 11 पर हुआ हादसा, घायलों को ​डीबी अस्पताल में कराया भर्ती

दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत में सात लोग घायल:एनएच 11 पर हुआ हादसा, घायलों को ​डीबी अस्पताल में कराया भर्ती

चूरू : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 11 पर शनिवार देर शाम दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवती व दो महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से गवर्नमेंट जालान अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां एक गंभीर घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाना के हैड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह पहले मौके पर पहुंचे। फिर अस्पताल आकर घायलों से हादसे की जानकारी ली।

हैड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह बताया कि गंगानगर निवासी करण गजरा(22), अमरसिंह राजपूत (28), भानुप्रताप राजपूत (22), गगनदीप कंबोज (28) कार में सवार होकर जयपुर से रतनगढ़ की तरफ आ रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ से सुमन नाय​क(50), मोना भारती (19), रचना (22), हिमानी (30) रतनगढ़ से होटल हवेली जा रहे थी। जैसे ही महिलाओं की कार होटल की तरफ जाने लगी। तभी दूसरी कार से इनकी टक्कर हो गई। हादसे में चारों युवकों सहित मोना, रचना व सुमन घायल हो गई।

सभी घायलों को रतनगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर सुमन के गंभीर चोट आने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके अलावा अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles