[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वच्छता ही सेवा अभियान में साफ-सुथरा सरकारी ऑफिस होगा सम्मानित:कबाड़ हटाने के 10, सफाई के लिए मिलेंगे 20 नंबर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वच्छता ही सेवा अभियान में साफ-सुथरा सरकारी ऑफिस होगा सम्मानित:कबाड़ हटाने के 10, सफाई के लिए मिलेंगे 20 नंबर

स्वच्छता ही सेवा अभियान में साफ-सुथरा सरकारी ऑफिस होगा सम्मानित:कबाड़ हटाने के 10, सफाई के लिए मिलेंगे 20 नंबर

झुंझुनूं : स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रीय अभियान के तहत संभाग के चार जिलों में अनूठी पहल की गई है। इसके तहत साफ सुथरे सरकारी दफ्तर का जिला व संभाग स्तर पर सम्मान किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग अंक भी तय किए हैं। ऑफिस में पड़ा कबाड़ हटाने पर 10 अंक मिलेंगे। साफ-सफाई के 20 अंक मिलेंगे। इनके अलावा भी अलग-अलग कार्य के अंक तय किए गए हैं।

स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे होने पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर झुंझुनूं से स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने की थी।

इस संबंध में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने आदेश जारी किए हैं। सफाई से पहले और बाद के फोटो 30 सितंबर तक कलक्ट्रेट एवं संभागीय आयुक्त के कार्यालय में भिजवाने होंगे। इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी में अंकों निर्धारित हैं। मेरिट के अनुसार जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर अग्रणी रहने वाले कार्यालय को 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि इसके लिए अंक निर्धारण किया गया है।

इस तरह किया कुल 100 अंक का निर्धारण

काम अंक
कार्यालय परिसर एवं भवन में साफ-सफाई 20
चारदीवारी के बाहर साफ-सफाई 10
नकारा सामान का सूचीकरण एवं निस्तारण 10
रिकॉर्ड व्यवस्थीकरण, नष्टीकरण योग्य रिकार्ड की छंटनी एवं नियमानुसार नष्टीकरण 10
शौचालयों की क्रियाशीलता, रखरखाव एवं स्वच्छता 10
महिला कार्मिकों के लिए पृथक शौचालय की व्यवस्था, रखरखाव एवं स्वच्छता 10
हरियाली विकास, पौधारोपण एवं सौंदर्यकरण 10
मेरा कार्यालय मेरा गमला 10
आगन्तुकों के लिए बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था 10

Related Articles