स्पार अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दुष्यंत सोनी की नियमित सेवाएं
स्पार अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दुष्यंत सोनी की नियमित सेवाएं

झुंझुनूं : स्पार अस्पताल में जयपुर के सुप्रसिद्ध हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. दुष्यंत सोनी की नियमित सेवाएं प्रारंभ हो गई है। डॉ. दुष्यंत झुंझुनूं के एकमात्र हैंड सर्जरी व जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ है। जो फोर्टिस अस्पताल मुंबई व पुणे से प्रशिक्षण ले चुके है। इनकी सेवा मिलने से जिले के लोगो को अब हैंड सर्जरी, जोड़ प्रत्यारोपण, कमर दर्द, एड़ी के दर्द, गठिया रोग के लिए जयपुर जाने की जरूरत नहीं होगी।
डॉ. दुष्यंत आधुनिक एमएमआर तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण करते है। इसके बाद मरीज ऑपरेशन के 10 से 12 घंटे में चला दिया जाता है। डॉ. दुष्यंत हर शनिवार को मंडावा और हर रविवार को मलसीसर, टमकोर तथा हर गुरुवार को गुढ़ा में भी अपनी सेवाएं देते है। अस्पताल में पहले से ही आईवीएफ, यूरोलॉजी व जनरल सर्जरी का काम गुणवता के साथ सरकारी स्कीम में हो रहा है। 24X7 इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध है।