रामलीला महोत्सव को लेकर पूवाभ्यास का हुआ शुभारंभ
रामलीला महोत्सव को लेकर पूवाभ्यास का हुआ शुभारंभ

खेतड़ी नगर : केसीसी के सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में दस दिवसीय रामलीला महोत्सव को लेकर मंगलवार देर शाम को सनातन धर्म मंदिर में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक दौरान पंड़ित सुमन तिवाड़ी ने राम चरित्र मानस की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर रामलीला मंचन का पूर्वाभ्यास का शुभारंभ किया। समिति महामंत्री अभिषेक पारीक ने बताया कि तीन अक्टुबर से दस दिवसीय रामलीला महोत्सव रामलीला मैदान में आयोजित होगा जिसकों लेकर मंदिर में कलाकारों द्वारा लीला की रिहर्सल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंन बताया कि रामलीला महोत्सव को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गई है। इस दौरान एनके कोशिक ने रामयण चौपाई, राजकुमार टेलर ने विश्वामित्र का, नेमीचंद ने विभिष्ण का, फाईटर ने केकई का, गोपाल ने सुलोचना के किरदार की रिहर्सल की।
इस मौके पर श्यामसिंह चौहान, मुकेश मीणा, घनश्याम दास, राधाकिशन, राजकुमार मरोड़िया, विमल शर्मा, आलोक जैदिया, रमेश कुमार, संजय जिदंड़, नेरश मीणा, राजकुमार चौहान, विकास शर्मा, उत्त्म सोलंकी, सीताराम, प्रेम मीणा आदि मौजूद थे।