गौरक्षक दल चंवरा चोफुल्या कर रहा है गौ सेवा
चंवरा चौफूल्या में गायों की सुरक्षा हेतु गायों को पहनाई गई रेडियम पट्टी और बैल्ट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
चंवरा : गौरक्षक टीम ने गत शाम चंवरा और चौफूल्या के बीच सड़क पर सैकड़ों आवारा गायों की सुरक्षा हेतु उनके गले में रेडियम पट्टियाँ और बेल्ट लगाई। टीम के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आगे भी सभी आवारा गायों के रेडियम पट्टियाँ पहनाई जाएंगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। गौ रक्षक टीम न केवल सड़क पर आवारा गायों की सुरक्षा का ध्यान रखती है, बल्कि किसी भी दुर्घटना या बीमारी की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर गायों का इलाज भी कराती है। टीम के सदस्य हर समय सक्रिय रहते हैं और सूचना मिलने पर बिना देरी के सहायता करते हैं।
इस कार्य में प्रमुख रूप से गौ रक्षक टीम के अध्यक्ष नरसी चंवरा, देशु गुर्जर, धोनी चंवरा, नरेश सैनी, कालू गुर्जर, बंटी चंवरा, राजकुमार सैनी, नीरज सैनी, बंटी सैन, भविष्य किशोरपुरा, विकाश सैनी, मोटू सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।