सिंघाना में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा:गौरक्षकों और पुलिस को देखकर भागे तस्कर, रस्सियों से बंधे 30 गोवंश को कराया मुक्त; ट्रक को किया जब्त
सिंघाना में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा:गौरक्षकों और पुलिस को देखकर भागे तस्कर, रस्सियों से बंधे 30 गोवंश को कराया मुक्त; ट्रक को किया जब्त

सिंघाना : सिंघाना थाना इलाके में मंगलवार रात को 30 गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस और गौरक्षक मौके पर पहुंचे और ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर मौके से फरार हो गए।
एएसआई विद्याधर शर्मा ने बताया कि देर रात को गौरक्षकों की ओर से सूचना दी कि थाना क्षेत्र के ढाढोत पंचायत की सुबेदार की ढाणी के मंदिर के पीछे कुछ लोग गायों को बांधकर पटक रखा है तथा उन्हें ट्रक में डालकर ले जाया जाएगा। इस दौरान जब वह मौके पर पहुंचे तो करीब 30 गौवंश को रस्सियों से बांध रखा था। गौ रक्षकों की टीम पहुंची तो तस्कर मौके से भाग निकले

गौ रक्षा दल राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया की फोन पर गौ तस्करों द्वारा गायों को ट्रक में भरकर मेवात ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो तीस गायों को रस्सियों से बांधकर मंदिर के पास एक मैदान में इकट्ठी कर रखी थी। गौ रक्षा दल की टीम को देख तस्कर फरार हो गए। इस दौरान गौरक्षकों ने उनमें से एक को पकड़ लिया था, लेकिन कुछ देर बाद महिलाएं आई और उसे छुड़ा ले गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है। जिसके नंबर फर्जी पाए गए हैं।
गौरक्षकों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे है। उनके द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं पुलिस की ओर से भी प्रभावी गश्त कर गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।
एएसआई विद्याधर शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक फर्जी नंबर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं गौ तस्करी के मामले की जांच की जा रही है।