[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कमूल एक सहारा एन जी ओ द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजस्थानसीकर

कमूल एक सहारा एन जी ओ द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

कमूल एक सहारा एन जी ओ द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

सीकर : कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा संचालित कमूल एक सहारा संस्थान के तत्वधान मे पर्यावरण संरक्षण के अभियान मे आज कटराथल, गोकुलपुरा, अखेपुरा आदि गाँवों मे विभिन्न प्रकार के औषधीय, छायादार, सजावटी एवं फलदार पौधों का निशुल्क वितरण एवं पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ. एस. के. फगेडिया ने वर्तमान समय मे हो रहे पर्यावरण असंतुलन से उत्पन्न दुष्प्रभावों का उल्लेख करते हुए पर्यावरण को संतुलित रखने का आह्वान किया एवं इन पौधों को पेड़ बनाने की शपथ भी दिलाई गई । सचिव सुमन नेहरा ने टीम के सभी सदस्यों और गाँव के लोगो का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर गाँव के मदन डोरवाल, श्रवण खीचड़, लालाराम रणवा, राकेश डोरवाल, महेंद्र खीचड़, कवरी देवी, शकुंतला देवी, मंजु देवी, संगीता, शारदा, किरण एवं राजेश उपस्थित रहे । आपको बता दे यह अभियान लगातार 26 अगस्त, 2024 से विभिन्न चरणो मे चल रहा है। आज तक कुल 603 पौधे वितरित किये जा चुके है।

Related Articles