चूरू : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ गैंग रेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में नामजद दूसरे आरोपी युवक की तलाश कर रही हैं।
मामले की जांच कर रहे रतनगढ़ डीएसपी अनिल पुरोहित ने बताया कि आठ अगस्त को पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें बताया कि वह खेत से गांव के मंदिर में जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसका अपहरण कर बाइक पर बैठा लिया। सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता के जेवरात, मोबाइल और अन्य दस्तावेज छीन लिए। इसके बाद आरोपी पीड़िता को गांव से 24 किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरे युवक की तलाश कर रही है।