एसआई भर्ती पेपर लीक मामला: एसओजी पहुंची चिड़ावा:गिरफ्तार ट्रेनी एसआई बिजेंद्र और ऋतु शर्मा के घर किया सर्च, डायरी मिलने के बाद वापस लौटी
एसआई भर्ती पेपर लीक मामला: एसओजी पहुंची चिड़ावा:गिरफ्तार ट्रेनी एसआई बिजेंद्र और ऋतु शर्मा के घर किया सर्च, डायरी मिलने के बाद वापस लौटी

चिड़ावा : एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार ट्रेनी एसआई बिजेंद्र और उसकी सहयोगी ऋतु शर्मा को एसओजी टीम चिड़ावा लेकर आई। टीम ने वार्ड 25 में साधावाली बाड़ी स्थित आरोपी बिजेंद्र और सूरजगढ़-सिंघाना तिराहा स्टैंड के पास वार्ड 12 में स्थित ऋतु शर्मा के आवास पर करीब पौन घंटे सर्च किया। आरोपियों के पास से एसओजी ने डायरी जब्त की है। आरोपी बिजेंद्र के घर का नक्शा मौका भी बनाया गया है। इस दौरान दोनों आरोपियों के घरों के बाहर पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। डायरी बरामद होने के बाद एसओजी की टीम वापस लौट गई। टीम को लीड कर रहे एसओजी अधिकारी सिविल ड्रेस में थे।
बता दें कि पिछले दिनों एसओजी की टीम ने ट्रेनी एसआई बिजेंद्र को गिरफ्तार किया था। उसके बाद पूछताछ में सामने आया था कि ऋतु शर्मा ने एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर सॉल्व करवाने में मदद की थी। जिसके बदले में उसने परीक्षा सेंटर संचालक को 8 लाख रुपए दिलवाए थे।
उसके बाद एसओजी का डर दिखा गिरफ्तारी से बचाने के लिए 10 लाख रुपए दिलवाए थे। 10 लाख रुपयों से तीन लाख रुपए का भुगतान रिटायर्ड फौजी ने ऑनलाइन करवाया और सात लाख रुपए ऋतु को दिए। जिसने अपने पूर्व परिचित जोधपुर के परीक्षा सेंटर संचालक से लेनदेन की सारी डील की थी।