चिड़ावा कॉलेज में बढ़ाई सौ सीट:कला संकाय के छात्रों को होगा फायदा, स्टूडेंट्स ने मनाई खुशियां
चिड़ावा : चिड़ावा के मास्टर हजारीलाल राजकीय कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष में 100 सीट बढ़ाई गई हैं। जिससे कला संकाय के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को फायदा होगा। हालाकि बढ़ी हुई सीट पर एडमिशन इसी सत्र से दिए जाएंगे या अगले सत्र से इसको लेकर अभी गाइडलाइन नहीं आई है।
कॉलेज में सीट बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स ने भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया समेत मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया है।
कॉलेज प्राचार्य प्रमोद धायल ने बताया कि कॉलेज में छात्रों की मांग पर सौ सीट बढ़ाई गई हैं। हालांकि अभी इन सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया क्या रहेगी। उसको लेकर जल्द ही यूनिवर्सिटी से दिशा निर्देश आएंगे। जिसके आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
इस खुशी के मौके पर छात्रों ने उत्साह के साथ आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके बाद भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के निवास पर जाकर उन्हे मिठाई खिलाकर,आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर नितेश डांगी, सचिन गोदारा, सुनिल भडिया, अमित श्योराण, नीरज श्योपुरा, प्रेम कुमार पाटिल, अरमान राठौड़, तेजेश्वर बसवाला, साहिल, लोकेश, सिद्दू, अभिषेक, अफजल सहित महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।