किसानों की फसलों की होगी ऑनलाइन गिरदावरी:’राज किसान गिरदावरी ऐप’ पर खुद कर सकेंगे आवेदन, श्रीमाधोपुर एसडीएम ने दी जानकारी
किसानों की फसलों की होगी ऑनलाइन गिरदावरी:'राज किसान गिरदावरी ऐप' पर खुद कर सकेंगे आवेदन, श्रीमाधोपुर एसडीएम ने दी जानकारी

श्रीमाधोपुर : राज्य सरकार की ओर से किसान को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से फसल की गिरदावरी काश्तकारों के स्तर पर स्वयं करने की सुविधा दी है। इसके लिए आज मंगलवार को श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के सभागार में राजस्व कार्मिको (भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारी), कृषि विभाग, सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग और राजीविका विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने किसानों की गिरदावरी को ऑनलाइन एप से किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रीमाधोपुर तहसील में कुल 1,09,461 खसरा नम्बर है, जिनकी ई-गिरदावरी एप के माध्यम से की जानी है। इस काम में भू-अभिलेख निरीक्षक और पटवारियों के सहयोग के लिए ग्राम प्रतिहारी, ई-मित्र संचालक, कृषि मित्र और कृषि सखी शामिल हो सकेंगें। यह कार्य राज किसान गिरदावरी मोबाइल ऐप, राज खसरा मोबाइल एप, जनाधार खाता सिडिंग मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा।
राज किसान गिरदावरी मोबाईल एप के माध्यम से किसान स्वंय भी अपनी कृषि भूमि की गिरदावरी कर सकेगा। काश्तकार अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ (Raj Kisan Girdawari App) डाउनलोड कर अपने जन आधार से लॉगिन कर ई-गिरदावरी कार्य कर सकते हैं।
श्रीमाधोपुर एसडीएम अनिल कुमार ने बताया- किसानों की सुविधा के लिए किसान गिरदावरी ऐप विकसित किया गया है, इसका सभी काश्तकारों को खुद अपनी फसल की गिरदावरी करने के लिए उपयोग करना चाहिए। सरकार ने किसान गिरदावरी एप के साथ-साथ राजस्व अधिकारी (पटवारी) एप और जनाधार खाता सीडिंग एप भी लॉन्च किए है। इस एप के जरिए किसान के जनाधार से खाते और खसरे को जोड़ा जाएगा। साथ ही खाते और खसरे को मैप भी किया जा सकता है। बैठक में तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, रामचन्द्र बाजिया उपनिदेशक कृषि विस्तार श्रीमाधोपुर, राजीविका व तहसील श्रीमाधोपुर के समस्त भू.अ. निरीक्षक एवं पटवारीगण मौजूद थे।
रियल टाइम फोटोग्राफ से होगी जांच
इसके लिए किसान को अपना आधार कार्ड या आधार कार्ड की सीडिंग करवानी पड़ेगी। आधार कार्ड के आधार पर एक ओटीपी किसान के मोबाइल पर आएगी, जिसके बाद किसान इस ऐप पर आगे की कार्रवाई कर सकता है।
इस ऐप के माध्यम से किसान अपने खेत या खेत के खसरा नंबर चयन कर अपने खेत में खड़ी फसल की गिरदावरी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। ऐप में किसान की फसल के रियल टाइम फोटोग्राफ लिए जाएंगे। इसके आधार पर पटवारी द्वारा गिरदावरी को वेरिफाई किया जाएगा।