सूरजगढ़ : काजड़ा ग्राम में सड़क निर्माण क्षेत्र में आ रहे अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। अतिक्रमण नहीं हटाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। सरपंच पति मंजीत सिंह तंवर ने बताया कि गांव में एमडीआर सड़क का निर्माण हो रहा है। पूरी तरह रोड बनकर तैयार हो चुकी है। बस कुछ ही फिट की रोड बाकी है। लेकिन अतिक्रमण के कारण सड़क का काम रुक गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा है। दुकान के आगे चबूतरा बना रखा है। इसके कारण सड़क के निर्माण में बाधा आ रही है। प्रशासन से कई बार अतिक्रमण हटाने की शिकायत कर चुके हैं।
यह प्रकरण कई दिनों से चल रहा है। जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में ग्रामवासी दो बार अतिक्रमण हटाने की शिकायत कर चुके हैं। यहां तक कि 80 वर्ष पुराने मकान भी तोड़े गए हैं। अब एक व्यक्ति का अतिक्रमण नहीं हटने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
सड़क निर्माण कार्य रुकने की वजह से कई गांवों के लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। धरना प्रदर्शन में पंडित शिवकुमार शर्मा, भरत नागवान, वैद्य जयप्रकाश स्वामी, मातादीन यादव, बजरंग जांगिड़, नाहर सिंह शेखावत, सुमेर सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, शिवकुमार मारवाल, अनिल कलावटिया, राधेश्याम कुमावत, अमीलाल मेघवाल, प्रताप सिंह तंवर, विनोद सोनी, अशोक मारवाल, संजय गुर्जर, विशाल गुर्जर, अशोक गुर्जर, सुभाष सैन, राजकुमार सैन, मुकेश शेखावत, अशोक कुमावत, प्रेमप्रकाश, विक्रम कुमावत, सुदर्शन शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, संतकुमार सैन, प्रेमलता शर्मा, चंद्रकला शर्मा, पवन शर्मा, बगड़ावत सिंह, अक्षय शर्मा, विकास जांगिड़, नरेश कुमावत सहित लोग शामिल रहे।