एमकेएम पब्लिक स्कूल खेतड़ी में विश्व शिक्षक दिवस का आयोजन
एमकेएम पब्लिक स्कूल खेतड़ी में विश्व शिक्षक दिवस का आयोजन

खेतड़ी : खेतड़ी विकास समिति द्वारा संचालित एमकेएम पब्लिक स्कूल में विश्व शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में शुभकामना कार्ड भेंट किए और उनके मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और शिक्षक-विद्यार्थी संबंधों की गरिमा पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और विद्यार्थियों को सदैव ज्ञान व संस्कार के मार्ग पर आगे बढ़ाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।