कालोटा -माधोगढ की क्षतिग्रस्त सड़क पर जमा पानी बना आमजन के लिए परेशानी, ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर की सड़क की मरम्मत की मांग
कालोटा -माधोगढ की क्षतिग्रस्त सड़क पर जमा पानी बना आमजन के लिए परेशानी, ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर की सड़क की मरम्मत की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के कालोटा – माधोगढ़ की क्षतिग्रस्त सड़क आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रही है। गुरूवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि कालोटा – माधोगढ की सड़क पुरी तरह से क्षतिग्रस्त है और काफी गहरे गड्ढे हैं । क्षतिग्रस्त सड़क में गड्ढे होने से बरसात का पानी जमा हो जाता है। जिसके चलते राहगीरों व स्कूल में जाने वाले विद्यार्थियों को ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में जाने वाले बच्चों को गन्दे पानी से गुजरना पड़ रहा है। इसके अलावा पानी भरने से सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं देने से बाइक सवार हादसों का शिकार हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों की ओर से पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत करवाया गया था, लेकिन विभाग ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पिंकू गुर्जर माधोगढ ने पीडब्ल्यूडी विभाग को दी चेतावनी अगर जल्द रोड का निर्माण नहीं किया जाएगा तो ग्रामीणों की ओर से सड़क मार्ग बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सड़क का निर्माण नहीं होने तक सड़क के गड्ढे भरने की मांग की है, जिससे पैदल राहगीरों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर रामेश्वर लाल, झंडू राम, हेतराम, रणजीत सिंह, शंकर लाल, राम सिंह, विवेक, रणवीर, अशोक, राजेंद्र, अजय सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।