धूमधाम से किया भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन
धूमधाम से किया भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन

खेतड़ी नगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर में सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में चल रही नौ दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन गुरुवार देर शाम को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ हुआ। मनीष गंवई, रेखा गंवई, सुधा शर्मा, जयंत सोनी, पूनम सोनी की मुख्य यजमानी में पंडित सुमन कुमार ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना एवं हवन का आयोजन कर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का जयकारों के साथ विसर्जन किया। प्रतिमा के विसर्जन से पूर्व मंदिर से भगवान की डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, मंदिर से प्रारंभ होकर न्यू मार्केट, सुभाष मार्केट, एनटीए कॉलोनी, हाट बाजार, सेंट्रल मार्केट, अंबेडकर पार्क, एसबीआई बैंक, सुपर मार्केट होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर विसर्जन के साथ गणेश चतुर्थी महोत्सव सम्पन्न हुआ। इस मौके पर समिति महामंत्री अभिषेक पारीक, उपाध्यक्ष राजेश ढांडेल, श्यामसिंह चौहान, रमेश कुमार, आलोक जेदिया, राधेश्याम पारीक, नरेश मीणा, राधा कृष्ण, उत्तम सोलंकी, विकास शर्मा, आनंद शर्मा, कमल सहित अनेक श्रद्धांलूओं ने गणपति बप्पा मोरिया अगले वर्ष तु जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर में भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया।