[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

69वीं जिला स्तरीय अंडर 14 सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उद्धघाटन मैच यूनिक पब्लिक स्कूल गोठड़ा ने 0-10 के अंतर से जीता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

69वीं जिला स्तरीय अंडर 14 सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उद्धघाटन मैच यूनिक पब्लिक स्कूल गोठड़ा ने 0-10 के अंतर से जीता

69वीं जिला स्तरीय अंडर 14 सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उद्धघाटन मैच यूनिक पब्लिक स्कूल गोठड़ा ने 0-10 के अंतर से जीता

खेतड़ी नगर : माधव विद्वा मंदिर स्कूल के तत्वाधान में केसीसी के नेहरू मैदान में गुरूवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69 वीं जिला स्तरीय अंडर14 छात्र-छात्रा वर्ग सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसीबीईईओ अनुकंपा अरड़ावतिया थी। अध्यक्षता प्रतियोगिता संयोजक धर्मपाल कुमावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीबीईओ राजेश कुमावत, प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दोचानिया प्रधानाचार्य दीपक कुमार, पिंकी दईया मौजूद थी। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच छात्रा वर्ग यूनिक पब्लिक स्कूल गोठड़ा व राउमावि ढाणा बाग के बीच खेला गया। जिसमें यूनिक पब्लिक स्कूल गोठड़ा ने उद्धाटन मैच जीत लिया। प्रतियोगिता संयोजक धर्मपाल कुमावत ने प्रतियोगिता की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुल 18 टीमें भाग ले रही है, जिनमें छात्रा वर्ग में दस व छात्र वर्ग में आठ टिमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि उदघाटन मैच छात्रा वर्ग में यूनिक पब्लिक स्कूल गोठड़ा व राउमावि ढाणा बाग के बीच खेला गया यूनिक पब्लिक स्कूल गोठड़ा ने उद्धाटन मैच एक तरफा अपने नाम करते हुए 0-10 के अंतर से जीत लिया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णनायक भीखाराम धायल, महिपाल, पूनमचंद, गंगाधर, किरण साई, सरिता, सुनिल कुमार, नरेश कुमार, सुदंरपाल, लक्ष्मणराम, धमेंद्रसिंह, सरोज, ऊर्मिला थे। संचालन विमल शर्मा ने किया। इस मौके पर ख्यालीराम आदि मौजूद थे।

Related Articles