[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नानू वाली बावड़ी पंचायत भवन में जनसुनवाई शिविर आयोजित: 11 प्रकरण दर्ज,ग्रामीणों ने सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नानू वाली बावड़ी पंचायत भवन में जनसुनवाई शिविर आयोजित: 11 प्रकरण दर्ज,ग्रामीणों ने सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन

तहसीलदार ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, बिरला सांस्कृतिक ट्रस्ट भूमि नामांतरण रोकने की उठी मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : ग्राम पंचायत भवन नानू वाली बावड़ी में गुरुवार को जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। शिविर में विकास अधिकारी महादेव सिंह काजला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।शिविर के दौरान सरपंच रमेश कुमारी सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम पंचायत नानू वाली बावड़ी में बिरला सांस्कृतिक ट्रस्ट की भूमि का नामांतरण तब तक रोक दिया जाए, जब तक स्थगन प्रार्थना पत्र पर बहस कर न्यायालय में निर्णय नहीं हो जाता।तहसीलदार खेतड़ी सुनील कुमार ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें तीन पेयजल, एक नामांतरण, एक चार दिवारी निर्माण, एक छात्रवृत्ति और चार बिजली संबंधित मामले शामिल रहे। सभी प्रकरणों को मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को भेजकर तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सरपंच रमेश कुमार सैनी, बलवीर सैनी, बजरंग लाल सैनी, अशोक सैनी, राम अवतार सैनी, रतिराम सैनी, रुडाराम सैनी, हवलदार जैसा राम, सुरेश सैनी, बाबूलाल सैनी, उदय सिंह सैनी, पूरणमल सैनी, जगदीश सैनी, सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को मजबूती से रखा और अधिकारियों से शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।

Related Articles