[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में भी मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण:पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में मिलेगा फायदा; हरियाणा-उत्तराखंड में पहले से रिजर्वेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में भी मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण:पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में मिलेगा फायदा; हरियाणा-उत्तराखंड में पहले से रिजर्वेशन

राजस्थान में भी मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण:पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में मिलेगा फायदा; हरियाणा-उत्तराखंड में पहले से रिजर्वेशन

जयपुर : राजस्थान सरकार प्रदेश में अग्निवीरों को आरक्षण देगी। इसकी घोषणा करगिल दिवस (26 जुलाई) के मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने की। सीएम ने कहा- सरकार प्रदेश में अग्निवीरों को पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में आरक्षण देगी। उन्होंने कहा कि मैं करगिल दिवस के मौके पर उन शहीदों को नमन करता हूं। जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया। हम भी ऐसे अग्निवीरों को प्रदेश में पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में आरक्षण देकर सेवा का मौका देंगे। इससे वो सेना से लौटकर आगे काम कर सकें।

5 और राज्यों ने की है आरक्षण देने की घोषणा
26 जुलाई को राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी सेना के अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है। दरअसल, दो साल पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की थी। वहीं, हरियाणा सरकार अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का फैसला पहले कर चुकी हैं। उत्तराखंड सरकार भी 22 जुलाई को ही अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान कर चुकी है। इस तरह अब तक 8 राज्य अग्निवीरों को लेकर ऐलान कर चुके हैं।

सीएम ने आरक्षण की घोषणा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय, समर्पण और ईमानदारी से काम करने वाले युवाओं को अग्निवीर के माध्यम से मौका दिया है।
सीएम ने आरक्षण की घोषणा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय, समर्पण और ईमानदारी से काम करने वाले युवाओं को अग्निवीर के माध्यम से मौका दिया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को कहा- अग्निवीर जब सेना में सेवा के बाद वापस आएंगे तो उन्हें राज्य पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती में आरक्षण के साथ छूट दी जाएगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अग्निवीरों के लिए पुलिस सर्विस में 10% आरक्षण और आयु सीमा में 5 साल की छूट देने का ऐलान किया है।

विपक्ष ने अग्निपथ योजना बंद करने की मांग की

वहींअग्निवीरों की भर्ती को लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच लगातार टकराव चल रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसे बंद करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा है कि INDIA गठबंधन की सरकार में इस योजना को बंद कर दिया जाएगा।

सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को करगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को नमन भी किया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को करगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को नमन भी किया।

जानिए क्या है अग्निपथ स्कीम

सरकार ने 2022 में अग्निपथ स्कीम लॉन्च की थी। इसके तहत आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाता है। 4 साल में छह महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है। चार साल बाद अग्निवीरों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी। इसी मेरिट के आधार पर 25% अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस में लिया जाएगा। बाकी लोग वापस सिविल दुनिया में आ जाएंगे। इस स्कीम में ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों की भर्ती होती हो। इनकी रैंक पर्सनल बिलो ऑफिसर रैंक (PBOR) के तौर पर होती है।

इन सैनिकों की रैंक सेना में अभी होने वाली कमीशंड ऑफिसर और नॉन-कमीशंड ऑफिसर की नियुक्ति से अलग होगी। साल में दो बार रैली के जरिए भर्ती कि जा रहा है। अग्निवीर बनने के लिए 17.5 साल से 21 साल का होना जरूरी है। साथ ही कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। 10वीं पास भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

 

Related Articles