कमरुद्दीन शाह दरगाह परिसर में लगाए पौधे
कमरुद्दीन शाह दरगाह परिसर में लगाए पौधे

झुंझुनूं : राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत शुक्रवार का हजरत कमरुद्दीन शाह दरगाह में पौधे लगाए। रफीक अहमद खान नूआं की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में गद्दीनशीन एजाज नबी खान के सानिध्य में अमरूद, जामुन, अर्जुन आदि के पौधे लगाए। इस दौरान शायर खुर्शीद हुसैन, किशनलाल नायक, रामगोपाल महमिया, सुभाष चंद्र वर्मा, जाकिर हुसैन, साबिर, आबिद अंसारी, भंवर खान, समीउद्दीन काजी, आबिद खान, अरमान खान, रमाकांत पारीक आदि मौजूद थे।