चिड़ावा पालिका ने स्नेहल कंस्ट्रक्शन कंपनी को किया ब्लैक लिस्टेड:एसटीपी संचालन में लापरवाही का आरोप, 1.77 करोड़ का लगाया जुर्माना
चिड़ावा पालिका ने स्नेहल कंस्ट्रक्शन कंपनी को किया ब्लैक लिस्टेड:एसटीपी संचालन में लापरवाही का आरोप, 1.77 करोड़ का लगाया जुर्माना
चिड़ावा : चिड़ावा शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवर लाइन के रखरखाव का जिम्मा संभालने वाली कंपनी पी.सी. स्नेहल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को नगरपालिका ने ब्लैक लिस्टेड करने का निर्णय लिया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने नगरपालिका में संचालित सीवरेज लाईन और एसटीपी प्लांट का संचालन और रखरखाव लापरवाही से किया है। इस सम्बन्ध में चिड़ावा नगरपालिका ईओ रोहित मील ने कंपनी को एक नोटिस जारी किया है।
नगरपालिका का आरोप है कि कंपनी ने अप्रैल 2023 के बाद से न तो बिल पेश किए हैं और न ही मासिक रिपोर्ट। लेबोरेट्री और एससीडीए सिस्टम भी काम नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, प्लांट में फ्लो मीटर, स्लज डीवॉटरिंग यूनिट, क्लोरीनेशन यूनिट, लॉग बुक, कोर्स स्क्रीन, DO सेंसर, LT सेंसर, DG सेट, ग्रिट चैंबर, और लैबोरेट्री उपकरणों का अभाव आदि खामियां भी पाई गई हैं।
नगरपालिका ने कंपनी को बार-बार इन कमियों को दूर करने के लिए नोटिस भेजे, लेकिन कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की। कंपनी ने 4 करोड़ 81लाख 39 हजार 21 रुपए की परफॉर्मेंस गारंटी भी जमा नहीं कराई है।
नगरपालिका का यह भी आरोप है कि कंपनी ने सीवरेज लाइन के रखरखाव के लिए आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की है। जिसके कारण जगह-जगह सीवरेज लाइन ओवरफ्लो हो रही है। नगरपालिका को खुद ही इन शिकायतों का निस्तारण करना पड़ रहा है।
इन सभी कमियों के मद्देनजर नगरपालिका ने इस कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्णय लिया है। कंपनी पर 1 करोड़ 77 लाख 70 हजार 160 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। नगरपालिका ने कंपनी प्रतिनिधियों को 30 जुलाई 2024 को उपस्थित होने और कमियों को दूर करने का अंतिम मौका दिया है।