ककराना में युवक के साथ मारपीट:कारखाने में तोड़फोड़ का आरोप, मामला दर्ज
ककराना में युवक के साथ मारपीट:कारखाने में तोड़फोड़ का आरोप, मामला दर्ज
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी क्षेत्र के ककराना गांव में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला उदयपुरवाटी थाने में दर्ज हुआ है।थाना प्रभारी गोपाल लाल जांगिड़ के मुताबिक चंवरा निवासी आनंद सैनी पुत्र फूलचंद सैनी ने रिपोर्ट दी है कि नजदीक गांव ककराना में उसकी खातेदारी जमीन है। वहां उसने अलमारी और बक्से आदि बनाने का कारखाना खोल रखा है। पास ही उसने रहने के लिए आवासीय मकान बना रखे हैं। 20 जुलाई शाम करीब 7 बजे वह अपने कारखाने के सामने कुर्सी पर बैठा था। इस दौरान ककराना निवासी तेजपाल सैनी पुत्र कालूराम सैनी लोहे की रोड लेकर आया और लोहे की राड से दीवार तोड़ने लगा। उसको मना करने पर आरोपी ने गालियां निकाली और लोहे की राड से मारपीट करने लगा। जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। कारखाने में काम करने वाले मजदूरों ने आकर उसे छुड़ाया। आनंद सैनी के मुताबिक आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी है। उसने जाते जाते दूसरे किसी अन्य मुकदमे में फसाने की धमकी दी है। ऐसा प्रयास वह एक बार पहले कर चुका है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल भंवरलाल कर रहे हैं।