मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 83 बटालियन के कमाण्डेंट कुलदीप कुमार जैन के मार्गदर्शन में सोनिया सहायक कमाण्डेंट के नेतृत्व में सी/83 बटालियन की एक प्लाटून ने मंगलवार को कस्बे में भ्रमण कर परिचय और आपदा के समय का अभ्यास किया। टीम ने पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ में डीएसपी मनोज कुमार गुप्ता, एसएचओ रमेश कुमार मीणा, एएसआई सकेंद्रसिंह के साथ कस्बे के संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्र में अभ्यास किया।
स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों व सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने बताया भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसे स्थान, इलाके में तुरंत पहुंचकर शीघ्र तथा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए अभ्यास किया गया। टीम ने शांति समिति तथा प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर शांति व भाईचारे से मिलकर रहने तथा अप्रिय घटना होने पर तुरंत बातचीत द्वारा सुलझाने के बारे में समझाया। परिचय अभ्यास में निरीक्षक घनश्याम मीणा, निरीक्षक सतीश चंद यादव, उ.नि. राजकुमार, राजस्थान पुलिस मौजूद थे।
असिस्टेंट कमांडेंट सोनिया ने बताया अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों व विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा और बलवाइयों/दंगाइयों की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई सांप्रदायिक तनाव व दंगा की स्थिति घटित होने पर या प्राकृतिक आपदा होने पर कारगर ढंग से उसे पर नियंत्रण और कार्यवाही की जा सके। मुकुंदगढ़. आरएएफ ने पुलिस के साथ संवेदनशील क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।