प्रतापगढ़ में निकले ताजिये:सुभाष चौक से शुरू हुआ जुलूस, माणक चौक में होगी सलामी की रस्म
प्रतापगढ़ में निकले ताजिये:सुभाष चौक से शुरू हुआ जुलूस, माणक चौक में होगी सलामी की रस्म
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ शहर समेत जिलेभर में हजरत ईमाम हुसैन और उनके साथियों की कर्बला के मैदान में हुई शहादत की याद में मातमी पर्व मोहर्रम अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यहां ताजियों के साथ जुलूस निकाले गए। बारिश के मौसम के चलते ताजियों को पानी से बचाव को लेकर सुरक्षित तरह से निकाला गया।
समाज के इमरान ने बताया कि करबला के युद्ध में उनके पूरे कुनबे की शहादत पर मातम मनाकर उन्हें याद किया जाता है और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की नसीहत दी जाती है। इस मौके पर मंगलवार रात को जुलूस भी निकाला गया। 10 दिवसीय मोहर्रम पर्व में मुस्लिम मोहल्लों में सबिले लगाई गई। हुसैन की याद में कलाम पेश किए गए। पर्व के आखिरी दिन आज शहर के माणक चौक में सलामी की रस्म भी अता की जाएगी। जहां पर सभी ताजियों की सलामी कराई जाएगी। जिसके बाद पर्व का समापन होगा।
इससे पहले शहर के सुभाष चौक से ताजियों का जुलूस शुरू हुआ। जो गोपालगंज, तलाई मोहल्ला, बारी दरवाजा, बावड़ी मोहल्ला होते हुए सुभाष चौक पहुंचा। जुलूस में सबसे आगे बैंड पर हुसैन की याद में कलाम पेश किए जा रहे थे। जिसके पीछे समाज के युवा हुसैन की याद में नारे लगाते चल रहे थे। शहर में जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा सबीले लगाई गई। जहां शरबत एवं लंगर तकसीम किया गया। जुलूस को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर नजर आया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009494


