मोहर्रम को लेकर निकाले गए जुलूस:युवाओं ने दिखाए हैरत अंगेज कारनामे, ताजियों को कर्बला में किया सुपुर्द ए खाक
मोहर्रम को लेकर निकाले गए जुलूस:युवाओं ने दिखाए हैरत अंगेज कारनामे, ताजियों को कर्बला में किया सुपुर्द ए खाक

धौलपुर : पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत हुसैन और उनके योद्धाओं की शहादत की याद में बुधवार को दसवीं का जुलूस निकाला गया। उसके बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्द ए खाक किया गया। शहर के अलग-अलग जगह से निकले ताजियों के जुलूस के दौरान युवाओं ने हैरत अंगेज कारनामे भी दिखाए।
मोहर्रम की दसवीं तारीख को लेकर पुलिस की ओर से किए गए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के बीच ताजिए निकाले गए। ताजियों के जुलूस तलैया, पुराना शहर, पटपरा, बजरिया, बड़ापीर, गडरपुरा, हाथीवान, कच्ची कुई, पुरानी सराय सहित दर्जन भर से अधिक जगहों से निकाला गया। जिन जुलूसों में युवाओं ने तलवार और लाठी से हैरत अंगेज कारनामे दिखाए। शहर में अलग-अलग जगह से निकाले गए जुलूस में करीब पांच सौ से अधिक ताजिए शामिल हुए हैं। जिनके साथ ढोल-ताशे और अखाड़ों ने भी अपना प्रदर्शन दिखाया। जिसके बाद शाम को ताजियों को कर्बला में सुपुर्द ए खाक करने का दौर चला। शहर के साथ बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा, मनियां, सरमथुरा और सैपऊ सहित पूरे जिले में करीब दो हजार ताजियों को मातमी धुन के साथ देर रात तक कर्बला में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।