सीकर में सूने मकान में चोरी:वारदात से पहले बाइक पर रेकी की थी, हजारों का कैश और स्मार्टवॉच चुरा कर भागे
सीकर में सूने मकान में चोरी:वारदात से पहले बाइक पर रेकी की थी, हजारों का कैश और स्मार्टवॉच चुरा कर भागे

सीकर : सूने मकान के ताले तोड़कर हजारों का कैश व घरेलू सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसमें चोर घर की दीवार फांदकर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में मुकेश कुमार (25) निवासी मलसीसर (झुंझुनूं) ने बताया कि वह सीकर के एलन इंस्टीट्यूट में आईटी डिपार्टमेंट में काम करता है। वह जयपुर-झुंझुनूं बाईपास राधाकिशनपुरा में किराए के मकान में रहता है। दोपहर को उसके मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मकान की दीवार फांदकर घर में घुसे। इसके बाद चोर मकान के ताले तोड़कर अलमारी में रखा 10 हजार का कैश, स्मार्ट वॉच व अन्य घरेलू चोरी कर भाग गए।
चोरी की पूरी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें तीन चोर दीवार फांदकर वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई जगदीश प्रसाद कर रहे है।