मदन दिलावर के ‘DNA टेस्ट’ बयान मामले ने पकड़ा तूल, सांसद राजकुमार रोत समर्थकों के साथ पहुंचे जयपुर
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदिवासी समाज पर दिए गए विवादित बयान पर सियासी पारा हाई है। शिक्षा मंत्री के माफी मांगने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जयपुर : बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत और उनके समर्थकों ने शनिवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए टेस्ट वाले बयान पर विरोध प्रदर्शन किया। अब DNA टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने खुद भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत अपने समर्थकों के साथ शनिवार को जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री के सरकारी बंगले पर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें विधानसभा के पास ही रोक दिया। इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।
बांसवाड़ा से BAP के सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि भाजपा की सरकार है और उनकी जिम्मेदारी बनती है की ऐसे बयान देने वाले मंत्री को पद से हटाया जाए। आदिवासी भले ही जंगलों में रहता है और आर्थिक रूप से कमजोर है, लेकिन DNA के तौर पर कमजोर नहीं है। पूरे समुदाय पर अंगुली उठाने का खामयाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। दरअसल, शिक्षा मंत्री ने कहा था कि उन्हें DNA टेस्ट की जरूरत है, जिससे ये पता चले कि ये हिन्दू है या नहीं। इसी को लेकर सांसद राजकुमार रोत जयपुर में अपने समर्थकों के साथ अमर जवान ज्योति पर पहुंचे।
सांसद राजकुमार रोत का मानना है कि आदिवासी समुदाय ने हर धर्म का मान सम्मान रखा है, लेकिन आदिवासी समाज किसी धर्म व्यवस्था में नहीं आता है। आदिवासी किसी आस्था का समर्थक जरूर है, लेकिन संवैधानिक रूप से किसी धर्म में नहीं आता है। हम प्राकृतिक रूप से फॉलो करते है, लेकिन किसी धर्म में आस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने DNA टेस्ट करवाने की बात कही, लेकिन अब मंत्री गायब हो गए है। अगर वो सच्चे है तो आदिवासियों का डीएनए टेस्ट करवाएं।